Follow Us:

विधानसभा चुनाव का काऊंटडाऊन शुरू, कल शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव के लिए काऊंटडाऊन शुरू हो गया है। मतदान के लिए 72 घंटे से भी कम समय शेष बचा है। प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में चुनावी शोर 7 नवम्बर की शाम 5 बजे के बाद पूरी तरह से थम जाएगा और मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक नारेबाजी, प्रदर्शन, पब्लिक मीटिंग, लाऊड-स्पीकर इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी।

इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते न केवल प्रत्याशी और उसके समर्थक बल्कि आम लोग भी 5 से ज्यादा के झुंडों में नहीं चल पाएंगे। यदि कोई प्रत्याशी चाहे तो 3 से 4 लोगों को साथ लेकर शांतिपूर्वक प्रचार कर सकता है लेकिन झुंडों में प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मगर प्रचार के दौरान वाद-विवाद करना प्रत्याशी पर भारी पड़ सकता है।

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रोक के बाद यदि कोई ऐसा करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव विभाग ने इसे लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग आफिसर को निर्देश जारी कर दिए हैं।