Follow Us:

धूमल को 75 के होते ही घर बिठा देगी बीजेपी: सुरजेवाला

समाचार फर्स्ट |

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हए कहा कि उन्होंने मजबूरी में प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि, टिकट आवंटन के समय पार्टी हाईकमान ने धूमल की टिकट भी काट दी थी। बाद में धूमल को अपनी परंपरागत सीट छोड़कर दूसरी जगह से लड़ने के लिए बाध्य किया गया। अब जब बीजेपी को प्रदेश में हार नजर आ रही है तो धूमल को चेहरा बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए 75 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। यदि धूमल मुख्यमंत्री बनते भी हैं तो उन्हें एक या डेढ़ साल में सत्ता छोड़नी होगी। 75 साल पूरे होते ही भाजपा हाईकमान उन्हें घर बैठा देगी। ऐसा हाल बीजेपी इससे पूर्व गुजरात में कर चुकी है।

सुरजेवाला ने कहा कि जीएसटी के नाम पर बीजेपी ने व्यापारियों और आम लोगों के साथ धोखा किया है। जीएसटी पर कांग्रेस विरोध कर रही थी। इस विरोध से बचने के लिए बिल को राज्यसभा में बिल को बाइपास कर दिया गया।