Follow Us:

विधानसभा चुनाव: काऊंट डाऊन के बीच अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव के लिए 18 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के काऊंट डाऊन के बीच अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं। एग्जिट पोल 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से आएगा, जिसमें सियासी पंडित चुनावी तस्वीर को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

ऐसे में मतगणना से 4 दिन पहले से ही दोनों राज्यों की सियासत गरमा जाएगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को 1 ही चरण में सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव करवा लिया गया है। इसके बाद लंबी आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच राजनीतिक दल और प्रदेश की जनता चुनावी नतीजों का इंतजार कर रही है।

चुनाव के लंबे अंतराल के बावजूद मतदाता खामोश है जो सियासी दलों की परेशानी को बढ़ा रहा है। हालांकि इस सबके बावजूद कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही हैं। इन दावों के बीच राजनीतिक दलों के साथ लोगों को भी बेसब्री से एग्जिट पोल का इंतजार है।