Follow Us:

ई विधान ई-कांस्टीच्वेंसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

पी. चंद, शिमला |

देश की पहली ई-विधान प्रणाली से लैस हिमाचल विधानसभा पूरी तरह से पेपरलेस होने की तरफ आगे बढ़ रही है। हिमाचल विधानसभा के हर क्षेत्र को भी ई विधान से जोड़ा गया है। लेकिन अभी भी अधिकारी और विधानसभा क्षेत्र में गैप है। जिसको पूरा करने के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और मुख्य सचिव बीके अग्रवाल सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें ई मैनजमेंट कमेटी में जो खामियां आ रही है उसको दूर किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ई-कांस्टीच्वेंसी प्रबंधन बहुत मददगार साबित हो रहा है। 18 कांस्टीच्वेंसी में ये काम शुरू हुआ है लेकिन तालमेल की कमी के चलते कुछ दिक्कतें आ रही है।

इसलिए विभिन्न विभागों के मुख्य सचिवों और आला अधिकारियों को बुलाया गया है। ताकि आपसी सामंजस्य बना रहे। इसके अलावा सभी जरूरी कार्य भी ऑनलाइन किया जाएगा। कार्यालय से सभी सवाल-जबाब भी मेल से भेजें जाएंगे। जिससे कागजों का सारा झंझट खत्म जो जाए।