लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हिमाचल प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों का अलग-अलग बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। पार्टियां बैठकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का टिप्स दे रही हैं। साथ ही दोनों पार्टियां द्वार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। ऐसी ही एक बैठक नाहन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन नाहन में की गई। बैठक में ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस विचारधारा और घोषणापत्र को जन जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा की शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारि अपने अपने बुथ स्तर पर एकजुट होकर कार्य करंगे। सोलंकी ने कहा की स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सरेआम बीजेपी पार्टी की बैठकों का आयोजन करके आचार संहिता के उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को पहले भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। सोलंकी ने कहा की कांग्रेस पार्टी समर्थित आम जनता को भी बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जा रहा है।