Follow Us:

बाली का दावा, कांग्रेस राज में हुआ भरपूर विकास

समाचार फर्स्ट |

धर्मशाला में मीडिया को सम्बोधित करते हुए परिवहन, शिक्षा एवम् खाद्य मंत्री जीएस बाली ने पांच साल में हुए विकास कार्यो को गिनाया। बाली ने बताया कि उनके पास जो भी विभाग है उनमें पांच सालों में प्रदेश में काफी विकास हुआ है। बाली ने दावा किया कि प्रदेश में पिछले 60 साल से रुकी हुई विकास की गति बढ़ी है और इससे आम जनता को काफी लाभ मिला है।

पांच साल में हुए ये विकास कार्य

  • 7 बस अड्डे जिसमें दुलेड़, मण्ड़ी फेस-2, कोटली, नूरपुर, नगरोटा और चम्बा बनाए
  • लग्जरी बसों की सख्या हुई 150
  • 2013 में बसों की संख्या थी 1633, जो बढ़कर हुई 3200
  • महिलाओं के लिए बस किराए में 25% की छूट, स्कूली बच्चों का फ्री आना-जाना
  • HRTC पेंशन धारकों का पूरा भुगतान
  • 5 साल में एचआरटीसी इंडिया की नंबर वन परिवहन के रूप में उभरी
  • Nationl food security Act लागू करने में हिमाचल देश भर में पहले स्थान पर
  • हिमाचल के सभी डिपो हुए ऑनलाइन
  • राशनकार्ड को स्मार्टकार्ड में बदला गया
  • केन्द्र सरकार के चीनी पर सब्सिडी खत्म के बाद भी एपीएल और बीपीएल को सब्सिडी रेट पर दिया राशन
  • 'तकनीकी शिक्षा बेहतरीन शिक्षा' के नारे को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में 60 सालों का विकास 5 साल में
  • 42 नए ITI बनाए, 10 मॉडल ITI बनाए
  • 5 से 9 पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिसमें 1 महिला ITI फतेहपुर भी शामिल
  • पहले तकनीकी कॉलेज की संख्या थी 3, पांच साल में बढ़कर हुए 7
  • प्रदेश में कॉलेज ऑफ फार्मेसी की संख्या हुई 2, दुसरा नगरोटा में बनकर तैयार

7 नए बस अड्डों का हो रहा निर्माण

7 बस अड्डे जिसमें दुलेड़, मण्ड़ी फेस-2, कोटली, नूरपुर, नगरोटा और चम्बा बनाए है इसके अलावा 7 नए बस अड्डे बनेंगे जो जनता को समर्पित होंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में  एक मुद्रिका बस चलाई जाएंगी। इसके साथ ही  40 से 50 ओर नए रूटों पर लग्जरी बसें चलेंगी। मलां से मुबारकपुर तक नेशनल हाइवे बनाने के लिए 85 करोड़ अाबंटित किए जा चुके है।

मदर एंड चाइल्ड कॉलेज टांडा के लिए 35 करोड़ रुपए, टांडा मेडिकल कॉलेज ( जीएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग) के लिए 12 करोड़ रुपए का एेलान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त परौर में होटल मैनेजमेंट संस्थान खोला जा रहा हैै जिसकी कक्षाएं नगरोटा बगवां में इस सत्र से आरंभ कर दी गई हैं।