उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने एक बार फ़िर कांग्रेस को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। कुछ पार्टी नेताओं की ओर ईशारा करते हुए मनकोटिया ने कहा कि जो लोग जमानत पर चल रहे हैं, उन कांग्रेस नेताओं को केंद्र में पद सौंपे जा रहे हैं। चुनाव आयोग को ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि जो जमानत पर चल रहे हैं, ऐसे लोग जब तक खुद को बेगुनाह न साबित कर दें, तब तक उनके चुनाव लड़ऩे पर प्रतिबंध लगना चाहिए, जिससे कि राजनीतिक शुद्धिकरण हो सके।
मनकोटिया ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में जो भी हुआ है, उससे पूरे देश में हलचल मचेगी। 2022 में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं तो क्या इसके लिए विपक्ष इकट्ठा हो पाएगा। इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह कह चुके हैं कि वह नई पार्टी खड़ी करेंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने अमरिंदर सिंह के साथ अन्याय किया है। पंजाब में कांग्रेस दोफाड़ हो चुकी है, कहीं राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का यही हाल न हो जाए। पंजाब में जो भी हुआ है, इसका खामियाजा हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
‘देश के लिए ख़तरा हैं सिद्धू’
मनकोटिया ने आशंका जताई कि पंजाब का जो प्रकरण हुआ, वो पाकिस्तान और चीन की साजिश है। इसके लिए सिद्धू को इस्तेमाल किया जा रहा है। सिद्धू सिक्यूरिटी थ्रेट हो सकते हैं और यह मुद्दा केवल पंजाब का नहीं, बल्कि पूरे देश का मसला बन गया है। पंजाब में जो राजनीतिक घटनाक्रम घटित हुआ है, उसका असर हिमाचल उपचुनाव में भी नजर आएगा। मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है और वह उसकी सवारी नहीं करेंगे।
मनकोटिया ने कहा कि परिवारवाद कांग्रेस को खत्म कर देगा। मनकोटिया ने कहा कि फतेहपुर क्षेत्र से उन्हें पत्र आए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिला कांगड़ा की 15 सीटों में से 13 पर एक ही परिवार के लोग कांग्रेस प्रत्याशी बनते आ रहे हैं। यही रहा तो कांग्रेस पार्टी का ख़त्म होना तय है।