हिमाचल प्रदेश में चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अपने तमाम मतभेदों को पाटने में जुटी जान पड़ रही है। इसी क्रम में बुधवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने हॉलीलॉज पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ इनकी क्या बातचीत हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मुख्यमंत्री के साथ जीएस बाली और धर्माणी की बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोर पकड़ रही है। बताया जा रहा है कि धर्माणी और मुख्यमंत्री के बीच कोई मधुर संबंध नहीं रहे हैं। लेकिन, चुनाव के मद्देनज़र इन नेताओं के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता को वरियता दी जा रही है।
गौरतलब है कि धर्माणी एक बेहतर नेता होने के साथ-साथ युवाओं में भी काफी लोकप्रिय हैं। प्रदेश के सभी मुद्दों पर उनकी समझ बेहद ठोस और संगठित रहती है। लेकिन मुख्यमंत्री से 36 का आंकड़ा होने का ही नतीजा था कि उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। अब जब कांग्रेस को प्रदेश में मजबूती से टिके रहने की जरूरत पड़ी है तो वह तमाम मतभेदों को पाटने में जुटी है।