Follow Us:

महामंथन में बीजेपी ने लिया फीडबैक, कांग्रेस को भी घेरा

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के नतीजों के बीच बीजेपी ने बिलासपुर में बैठक की जिसमें मुख्य रूप से प्रत्याशियों से फीडबैक लिया गया। मिशन 50 प्लस को लेकर आश्वस्त बीजेपी नेताओं ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आचार सहिंता में की गई कारगुजारियों को लेकर कांग्रेस सरकार और नेताओं की जमकर खिंचाई की। सत्ती ने कहा कि आचार सहिंता के बीच ऐसा करना लोकतंत्र की तौहीन है। बीजेपी आग्रह करती है कि कांग्रेस के इन बैकडोर कार्यों पर आयोग रोक लगाए और प्रदेश में बनने वाली नई सरकार ही इसका फैसला करे।

बागियों पर कार्रवाई को लेकर सत्ती ने कहा कि किसी भी मंडल नेता को कार्यकर्ता या फिर नेताओं का निष्कासन करने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि चुनाव के दौरान कई शिकायतें जरूर आई हैं, लेकिन इस पर फैसला लेने का अधिकार प्रदेश अनुशासन समिति को है जिसके चेयरमैन वीरेंद्र कश्यप हैं। मंडल जिला कार्यकारिणी को शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद अमुशासन समिति ही अंतिम निर्णय लेगी।