विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। लिहाजा 18 दिसंबर को चुनावों के परिणाम आने वाले हैं, लेकिन परिणामों से पहले विधानसभा से कुछ नेताओं के मकान खाली हो चुके हैं।
जी हां, 2017 के विधानसभा चुनावों में 7 विधायक ऐसे हैं जिनका टिकट कट चुका है। जायज है कि इन नेताओं की टिकट कटने के बाद अब विधानसभा से इन नेताओं के मकान खाली हो जाएंगे। इन 7 नेताओं में अधिकतम बीजेपी ने अपने 4 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनमें अर्की से गोविंद शर्मा, चंबा से वीएस चौहान, झंडूता से रिखी राम कौंडल औऱ भोरंज से अनिल धीमान के नाम शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस के तीन नेताओं में बृज बिहारी लाल बुटेल जिनका टिकट काटकर उनके बेटे आशीष बुटेल को दिया, नीरज भारती जिनका टिकट उनके पिता को दिया गया औऱ आखिर में उलझी हुई सीट की चर्चित विधायक मैडम विद्या स्टोक्स के नाम शामिल हैं।
चुनावों से ठीक पहले 68 में से 7 मकान तो सरकार बनने से पहले ही खाली हो चुके हैं, लेकिन अब देखना ये होगा कि इस बार इन मकानों में कितना फेरबदल होता है।