हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज मुहर लग सकती है। बीजेपी हिमाचल पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर थोड़ी देर बाद सासंदो के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक से पहले ही कार्यालय के बाहर पूर्व सीएम धूमल के समर्थक धूमल के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से कई चेहरों के लेकर कयास लगाए जा रहे थे। विधानसभा चुनाव हारने से पहले प्रेम सिंह धूमल सीएम पद के उम्मीदवार थे। लेकिन प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद वह सीएम की रेस से बाहर हो गए। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक हिमाचल के जीते हुए विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा।