Follow Us:

भोरंज में बीजेपी को राहत, अनिल धीमान ने नहीं भरा नामांकन

नवनीत बत्ता |

भोरंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को बड़ी राहत मिल सकती है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने के बाद बागी हुए भोरंज विधायक अनिल धीमान ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। हालांकि, टिकट ना मिलने के बाद अनिल धीमान ने ऐलान किया था कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, अब पार्टी के पुराने नेता होने के खातिर उन्होंने बगावत करना सही नहीं समझा।

उनके इस कदम से जहां बीजेपी को एक बार फिर भोरंज में जीत मिलने के आसार हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार के लिए अभी तक मुश्किलों को पहाडड बना हुआ है। क्योंकि, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रेम कौशल सोमवार को आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने वाले हैं।

गौरतलब है कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का गढ़ रहा है। पिछले कई सालों से यहां डॉक्टर आईडी धीमान विधायक थे। लेकिन, उनके देहांत के बाद दोबारा उपचुनाव हुए उनके बेटे अनिल धीमान को बतौर बीजेपी कैंडिडेट भारी संख्या में वोट मिले। इन सब के बावजूद भी बीजेपी ने अपने इस प्रत्याशी का नाम लिस्ट से काट दिया और एक महिला उम्मीदवार को भोरंज से उतारा है।