हिमाचल प्रदेश के बीजेपी विधायक कमलेश कुमारी अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत हिस्सा अलग- अलग संस्थाओं को दान करेंगी। साथ ही जिन योजनाओं का ऐलान किया है उन्हें जल्द लागू किया जाएगा। हमीरपुर के सर्किट हाउस में प्रैस कॉन्फैंस के दौरान कमलेश कुमारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए तत्पर है और इसी तरह से लोगों के हितों के लिए कार्य करती रहेंगी। कमलेश कुमारी ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्य करने की बात कही। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, उनपर हो रहे अत्याचार और दहेज प्रथा पर भी कदम उठाने का जिक्र किया। बमसण-लगबाल्टी योजनाओं को लेकर कमलेश ने कहा कि जो योजनाएं जहां के लिए है वहीं के लिए रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।