Follow Us:

बिहार विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा, 3 चरणों में होगा चुनाव, 10 नवंबर को आएगा रिज्लट

डेस्क |

शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो गई है। इस बार बिहार में चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण के चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण 3 नवंबर और तीसरे चरणों के चुनाव 7 नवंबर को होगा। इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण के चूनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी और नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते बिहार चुनाव टालने को लेकर लगाई याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता।