बिलासपुर में हुई भारी बारिश के दौरान जहां जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है तो वहीं पूर्व मंत्री एवं नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने बीजेपी पर लैंडस्लाइड के नाम पर अवैध खनन करने का आरोप जड़ा है। रामलाल ठाकुर ने दयोथ पंचायत में बीजेपी नेताओं के संरक्षण में ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन कर मोरम और रोड़ी के हजारों ट्रक सप्लाई करने का आरोप लगाया है।
रामलाल ठाकुर ने यह दावा किया है कि दयोथ में लैंडस्लाइड के नाम पर ठेकेदारों ने अवैध खनन को अंजाम देकर हजारों ट्रक मोरम और रोड़ी सप्लाई की है। उन्होंने कहा कि इस सब के पिछे बीजेपी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी का हाथ है। उन्होंने इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर से कड़ा संज्ञान लेने की अपील की है।
वहीं रामलाल ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश बीजेपी मुख्य प्रवक्ता और नैनादेवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा की रामलाल ठाकुर वरिष्ठ नेता होने के बावजूद निराधार आरोप लगा रहे हैं। इस तरह के झूठे आरोप लगाने से पहले उन्हें इसके सबूत सामने लाने चाहिए। उन्होंने रामलाल ठाकुर के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि दयोथ में किसी भी तरह का अवैध खनन नहीं हुआ है। उन्होंने बरसात के दौरान लैंडस्लाइड से पहाड़ी का मलबा गिरने और उसे पीडब्लूडी विभाग द्वारा हटाने की बात कही है।