सोलन के नगर परिषद में हुए घोटाले के मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल शनिवार को जिला अदालत में पेश हुए। हालांकि, इस दौरान मामले की सुनवायी नहीं हो पायी।
कुछ दिनों पहले ही प्रदेश सरकार से बिंदल के खिलाफ चल रहे इस मामले को वापस लेने की अर्जी दी गयी थी। मामले में अब अगली सुनवायी 24 नंबर को होगी। गौरतलब है कि सोलन नगर परिषद के अध्यक्ष रहते हुए डॉक्टर राजीव बिंदल पर अपने चहेतों को नौकरी देने का आरोप है।
बिंदल पर 2002-07 की वीरभद्र सरकार के कार्यकाल के दौरान सोलन नगर परिषद में हुई भर्ती घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था और 2012 में बिंदल सहित 27अन्य आरोपियों पर आरोप तय हो गये थे। हालांकि, मामले में नई सरकार गठित होने के बाद प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलते ही बिंदल के खिलाफ चल रहे इस मामले को वापस लेने की अर्जी दाखिल की गयी थी।