मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर भाजपा ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश को लिखे पत्र में भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने 28 अक्टूबर शाम 5 बजे आनी विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में एक रैली को संबोधित किया है।
भाजपा ने इसकी दो वीडियो कॉपी भी चुनाव आयोग को भेजी हैं। जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी 10 लोगों को साथ लेकर क्षेत्र में घूम रही हैं जो की चुनाव आचार संहिता और कोरोना नियमों के खिलाफ है। भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।