Follow Us:

BJP उम्मीदवार ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा, EC ने थमाया नोटिस

समाचार फर्स्ट |

बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने पर नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि प्रमोद शर्मा शिमला ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार हैं। सभी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी को 30 अक्टूबर तक अपने आय का ब्यौरा देने के लिए कहा था। लेकिन, प्रमोद शर्मा ने अभी तक अपना ब्यौरा नहीं दिया है।

रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अत्री ने बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन से प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष चुनावी व्यय का लेखा जोखा देना था। लेकिन 30 अक्तूबर तक भी व्यय का लेखा जोखा न देने के कारण निर्वाचन आयोग ने प्रमोद शर्मा को नोटिस जारी कर दिया है।

रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवारों से 3 नवंबर तक प्रातः 11 बजे तक व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष बचत भवन, उपायुक्त कार्यालय परिसर में चुनावी व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार स्वयं या एजेंट के माध्यम से चुनावी रजिस्टर और लेखा-जोखा व्यय पर्यवेक्षक को प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आदेशों की अवहेलना करने पर नियम के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।