जनता के आशीर्वाद से पहाड़ी प्रदेश में होकर मिला है बड़ा सम्मान: JP नड्डा

<p>सोलन मंच से जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के देवी देवताओं का प्रदेश है। प्रदेश में आने पर सभी देवी देवताओं को कोटि कोटि नमन । नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश किसी की जन्मभूमि और कर्मभूमि बने यह व्यक्ति का सौभाग्य होता है। हिमाचल प्रदेश के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री और राजीव बिंदल ने उनका स्वागत करने का कार्यक्रम को करने की बात कही लेकिन मैंने मना किया और लेकिन यह नहीं माने। प्रदेश में उनका जो लोग अभिनंदन करने पहुंचे हैं उनका बहुत बहुत धन्यवाद।</p>

<p>नड्डा ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी कि एक पहाड़ी इतने बड़े पद पर काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से जो पार्टी ने दायित्व दिया है। उसको ने पूरी निष्ठा के निभाने का काम करेंगे। देश मे बहुत से दाल है लेकिन सभी में वंशवाद, परिवार वाद और व्यक्तिगत है लेकिन बीजेपी में विचारवाद है जंहा पर कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री है।<br />
मेरे परिवार से कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं है। कभी सोचा न था कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाऊंगा लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता कंही भी किसी भी पद पर पहुंच सकता है। इसलिए बीजेपी में जो लोग हैं वह सौभाग्यशाली है।</p>

<p>बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता हैं। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके देश मे 17 करोड़ रिजिस्टर कार्यकर्ता है और सभी के घर तक पहुंचने की ताकत पार्टी रखती है। पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी ने अभी उत्कर्ष देखना बाकी है. यानी जंहा पार्टी अभी है वंहा से बहुत आगे जाना है जिसके लिए सभी को काम करना होगा। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का बड़ा फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है जिसको लेकर हम कभी एक देश एक विधान एक देश मे नहीं चलेगी दो निशान का नारा लगाते थे और सोचते थे कि कभी यह होगा भी या नहीं लेकिन आज नतीजा आपके सामने है।</p>

<p>देश में एक ही संविधान चल रहा है। एंटी करप्शन एक्ट को लागू करके जम्मू कश्मीर को करप्शन करने का काम सरकार ने किया है। सीएए को लेकर कुछ लोग देश मे भरम फैलाने का काम कर रहे हैं।जो काम जवाहरलाल नेहरू ने किया। वह काम सीएए लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है लेकिन कांग्रेस के लोग चाहते हैं लोग यह सब भूल जाये औऱ दिल्ली के दंगों को याद करे।</p>

<p>पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आये और 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट तक भारत की तारीफ करें। कुछ लोग ऐसा सोचते हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं। जेपी नड्डा ने शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी भाजपा की सरकार बनी सभी ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लोग किस किस अलंकार से पुकारते हैं वह सभी को पता है।</p>

<p>दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हैं जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से वायु और जल प्रदूषण उसी तरह से राजनीतिक प्रदूषण भी है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू न करके छोटे और गरीब लोगों का अधिकार मारा है। प्रदेश और देश मे डबल इंजन की सरकार चल रही है इसलिए विकास भी डबल स्पीड से हो रहा है। एम्स और नाहन आईआईएम, चार मेडिकल कॉलेज और 69 नेशनल हाईवे का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि कभी प्रदेश के लोगों ने इसकी कल्पना की थी लेकिन भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। लेकिन लोगों को यह कहने की आदत है कि यह हो गया अब अगला क्या है यह व्यक्ति की प्रवृत्ति है। यह सब तब हुआ जब बीजेपी है ।</p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

7 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

7 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

8 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

8 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

9 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

9 hours ago