बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि का नोटिस भेजा है। धूमल ने राहुल को भेजे गए इस नोटिस में 8 नवंबर तक माफी मांगने को कहा है।
ऐसा न करने की सूरत में प्रेम कुमार धूमल ने राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करने की बात कही है। मामला एक चुनावी रैली में राहुल द्वारा धूमल के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर है। राहुल गांधी ने चंबा और कांगड़ा के नगरोटा की जनसभाओं में आरोप लगाया था कि प्रेम कुमार धूमल ने सरकारी जमीन को हड़पा है और इसी कारण अनुराग ठाकुर BCCI अध्यक्ष पद से हटाए गए।
राहुल के इन आरोपों से हिमाचल में सियासत गरमा गई थी। धूमल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए राहुल को लीगल नोटिस भेजा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों में चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर धीरे-धीरे अदालती झगड़ों का कारण बनने लगा है। चुनावी रैलियों में नेता एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के तीखे आरोप लगाने में जुटे हुए थे। इन्हीं आरोपों के कारण मानहानि के केस होने के मौके बढ़ गए हैं।