Follow Us:

दिल्ली में BJP कोर कमेटी की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की  सरकार बनने के बाद आज शाम बीजेपी कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 2 बजे के बाद दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, अनुराग ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा, वीरेंद्र कश्यप और पवन राणा आदि भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

बैठक में 2019 के लोकसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। क्योंकि हिमाचल कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हिसाब दे सांसद, जबाब दे सांसद अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है उसका तोड़ निकालने के लिए बीजेपी रास्ता निकाल सकती है।

इसके अलावा हिमाचल सरकार में अभी तक बोर्ड और निगम में खाली पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों को लेकर नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। यही नहीं सीपीएस बनाने पर भी बैठक चर्चा हो सकती है।