Follow Us:

BJP में लगभग 50 सीटों पर सहमति, बाकी सीटों पर संसदीय बोर्ड करेगा फैसला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बुधवार को नयना देवी में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में लगभग 50 सीटों पर सहमति बनने की बात कही जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में फिलहाल 18 सीटों के प्रत्याशियों पर सहमति नहीं बन पाई। बताया जा रहा है कि सभी सीटों प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट संसदीय बोर्ड के सामने पेश की जाएगी। जहां अंतिम मुहर बोर्ड के वरिष्ठ नेता लगाएंगें।

ख़बर है कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में गगरेट, घुमारवीं और बड़सर क्षेत्र उन 18 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं, जिन पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं।

नयनादेवी बैठक के बाद बीजेपी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। जब तक की संसदीय बोर्ड टिकट पर फाइनल मुहर नहीं लगा देता, तब तक प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हैं।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी बगावत का रुख अपना रहे दावेदारों को सख़्त चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पता है कि कौन कितने पानी में है। ऐसे में सोच-समझकर ही प्रत्याशियों के नाम तय किए जा रहे हैं। उन्होंने चेताय भी कि अगर कोई बगावत करता है तो उसे पार्टी से निकाला भी जा सकता है।