Follow Us:

हिमाचल चुनाव को पूरे देश में एक मैन्डेट के तौर पर देख रही है बीजेपी?

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को बीजेपी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मैंडेट के रूप में देख रही है और यही कारण है की हर तरह से चुनाव जीतने का प्रयास लगातार बीजेपी कर रही है।

पहले टिकट आवंटन, उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा को लेकर विवाद और अब डैमेज कंट्रोल का एक प्रयास बीजेपी करती नज़र आ रही है ताकि बागियों को वापिस मुख्यधारा में लाया जा सके।

इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण मुद्दा जो  बीजेपी में चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रदेश में उम्मीदवारों के ख़िलाफ अंदर खाते बगावत को कैसे कंट्रोल किया जाए। बीजेपी का कोर ग्रुप चुनाव  को निर्णायक कैसे बनाया जाए इसको लेकर भी एक रणनीति बनाई जा रही है।

टोल फ्री नंबर जिस पर कोई भी व्यक्ति जिसको किसी से पार्टी से बगावत या भीतरघात करने का सन्देश आता है। तो वो अपनी शिकायत उस नंबर पर सम्बंधित नेता के खिलाफ लिखवा सकता है या फिर जल्दी ही बीजेपी एक व्हाट्सप्प नंबर जारी कर सकती है। जिस पर  तरह की शिकायत दर्ज करवा सकता है  और इसको पूरी तरह से गुप्त रखा जा सकता है। लेकिन पेंच ये भी फंसा हुआ है की शिकायत सच या झूठ है इसका फैसला कैसे होगा। इस तरह से एक चर्चा बीजेपी में इस तरह से होने वाले डैमेज कण्ट्रोल के लिए भी चल रही है।