Follow Us:

सत्ता के लिए साम दाम दंड भेद की राजनीति कर रही बीजेपी: वीरभद्र

समाचार फर्स्ट |

सीएम वीरभद्र सिंह ने अंब में जनसभा को सबोंधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजनीति की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है। हिमाचल में बीजेपी साम- दाम दंड- भेद की राजनीति कर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। वीरभद्र ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह बताएं कि उन्होंने हिमाचल को दिया ही क्या है। वही, सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार को तो ढाई लोग चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को पांच दानवों की भूमि कहकर पीएम मोदी ने हिमाचल का अपमान किया है। सीएम ने कहा कि बार-बार माफिया राज का राग अलापती रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी ये चैंलेंज करती हैं कि वह बताएं कि उन्होंने कितने माफियाओं को खत्म किया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी से डिबेट करने को तैयार हैं।