Follow Us:

नड्डा पर दांव खेल सकता है बीजेपी हाईकमान!, धूमल को मिल सकता है तोहफा

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी में बेशक जयराम ठाकुर का नाम सीएम पद के लिए जोरों पर हैं, लेकिन बीजेपी हाईकमान अंदरखाते मास्टर स्ट्रोक खेलने की कागार पर है। इस मास्टर स्ट्रोक से हिमाचल को सीएम तो मिलेगा ही, बल्कि बीजेपी के पुराने नेताओं को भी तरजीह दी जाएगी। इस मास्टर स्ट्रोक के चर्चे अब मीडिया और लोगों में भी होने लग गए हैं।

दरअसल, धूमल के हारने के बाद से ही बीजेपी में धूमल समर्थक काफी मायूस हो गये हैं। यहां तक कि सीएम पद पर जयराम ठाकुर के नाम से भी धूमल समर्थक काफी हद तक नाराज दिख रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि धूमल बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं और अब उनके हारने के बाद उनके समर्थक उन्हें उच्च स्थान पर देखना चाहते हैं।

इसी कड़ी में बीजेपी हाईकमान अब धूमल को वाया राज्यसभा केंद्र में फिट कर सकते हैं, जबकि हिमाचल की कमान जयराम ठाकुर के बजाय नड्डा को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धूमल को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। बहरहाल, सीएम पद पर जयराम ठाकुर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, लेकिन हाईकमान ठाकुर को प्रमोट करने वाले नड्डा को हिमाचल की कमान देकर जयराम को कुछ और मुख्य तरजीह दे सकते हैं।

इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है, लेकिन सीएम पद को लेकर घमासान मच गया है। लिहाजा से इस समय रेस में सबसे आगे जयराम ठाकुर के लिए सीएम पद कांटों के ताज से कम नहीं होगा। जयराम ठाकुर को यदि सीएम पद पर बिठाया जाता है तो उन्हें विपक्ष की तरफ से मंझे हुए नेताओं का सामना करना होगा।