सीएम वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा जिला के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडा-सीबा में आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने लोगों से आहवान् किया कि प्रदेश में विकास की गति बनाए रखने के लिए कांग्रेस सरकार को दोबारा सत्ता में लेंकर आएं। इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को जोड़ने में विश्वास रखती है, जबकि बीजेपी हमेशा जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर लोगों को विभाजित करती है। बीजेपी का अपना कोई एजेंडा नहीं हैं। सीएम ने कहा कि पूर्व के अनुभवों के आधार पर वह कह सकते हैं कि बीजेपी फूट डालो और राज करो की नीति पर ही काम करती है।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन पीएम मोदी को सामाजिक और अन्य मुद्दों पर लोगों को बांटने का प्रयास नहीं करना चाहिए। GST के कारण लोगों और विशेषकर व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने कहा कि काले धन पर नकेल कसने के लिए नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया, जिसके गंभीर परिणाम सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि देश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि विकास के नाम पर NDA सरकार ने केवल झूठे वादे किए हैं।