नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। धूमल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी तर्कहीन और तथ्यहीन तो होती ही है, लेकिन कई बार ये हास्यपद भी बन जाती है। क्योंकि कांग्रेसी नेता कहते हैं कि एम्स की लिए जमीन उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व नहीं बनता है क्या? लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि केंद्र की कोई भी योजना आती है तो प्रदेश सराकर को ही जमीन उपलब्ध करवानी होती है।
धूमल ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि केंद्र की यूपीए सरकार ने हिमाचल से बहुत कुछ छीना है। हिमाचल का विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा भी केंद्र की कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था, उस वक्त हिमाचल के कांग्रेस मित्र क्या कर रहे थे? ये तो हमारी बदौलत प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को विशेष श्रेणी का दर्ज दिया है और हम उनके धन्यवादी हैं।