प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेश चौहान ने बीजेपी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेता हिमाचल आकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहें है। चौहान ने कहा कि बीजेपी की ओर से भ्रष्टाचार का जबरन मुद्दा बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले जनता को ये जवाब देना चाहिए कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की बातें करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले में क्यों चुपी साधे हुए हैं। चौहान ने कहा कि बीजेपी नेता हिमाचल के मतदाताओं का मूड भांप चुके हैं, इसलिए उनमें बौखलाहट है।
यही कारण है कि उसे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां करवानी पड़ रही हैं। इन रैलियों का अब प्रदेश की जनता पर कोई असर होने वाला नहीं हैं। यह नेता हवाई मार्ग से आकर हवाई बातें कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। चौहान ने कहा कि अब हिमाचल की जनता ऐसे भाषणों में बहने वाली नहीं है, जैसे 2014 में बही थी।