Follow Us:

गुटबाजी के सवालों पर विराम लगाने बिलासपुर पहुंचेंगे BJP के दिग्गज!

समाचार फर्स्ट |

मोदी की रैली की तैयारियों में बिलासपुर में जेपी नड्डा अकेले ही जुटे हुए हैं। बीजेपी के कई दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर और सतपाल सत्ती यहां पर एक बार भी नहीं दिखे, जिसकी वजह से इसको लेकर लगातार बीजेपी में गुटबाजी की बातों को हवा मिल रही थी। इस पर विराम लगाने के लिए प्रदेश में रविवार को बीजेपी के शीर्ष नेता बिलासपुर में डेरा जमाएंगे।

जानकारी के मुताबिक रविवार को केंद्रीय मंत्री थावर सिंह गहलोत, प्रदेश बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर एक साथ दस्तक देंगे। हालांकि, उनके यहां इकट्ठा होने का कारण मीडिया के साथ पार्टी के हिमाचल की जनता की गुहार और कांग्रेस विधायकों से जनता मांगे हिसाब मुहिम को वीडियो के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने को लॉन्च करना बताया जा रहा है। लेकिन, इसका मकसद लोगों में इनकी लगातार यहां से रखी गई दूरियों के कारण उपजी चर्चाओं पर विराम लगाना माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को प्रस्तावित एम्स शिलान्यास और आभार रैली की घोषणा को लगभग एक सप्ताह का समय हो चुका है। लेकिन, अभी तक बड़े नेता के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अकेले ही प्रधानमंत्री की प्रस्तावित आभार रैली का जिम्मा संभाला हुआ है। इसके अलावा इन दिनों में बीजेपी के किसी भी बड़े नेता का बिलासपुर में आना नहीं हुआ है।