Follow Us:

शिमला: BJP नेता सुरेश-गणेश में टिकट पाने के लिए मची होड़

समाचार फर्स्ट |

शिमला में बीजेपी के टिकट के तलबगार नेताओं की खींचतान सरेआम नज़र आ रही है। गुरुवार को गुड़िया मामले में पुलिस और प्रदेश सरकार की मिलीभगत के खिलाफ धरने में भी इन नेताओं में खींचतान दिखी। जब मीडिया ने बीजेपी नेताओं से बात करनी चाही तो बीजेपी के दो नेताओं में बाइट देने के लिए होड़ मच गई।

दरअसल शिमला शहर में टिकेट के तलबगारों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ी जंग मौजूदा बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज और बीजेपी उपाध्यक्ष गणेश दत्त के बीच है। गणेश दत्त ने तो सुरेश भारद्वाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और टिकेट की मांग पर अड़ गए हैं।

गुरुवार को शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर दिये बीजेपी के धरने में वे लोग भी नज़र आए जो नगर निगम शिमला चुनावों में बगावत के चलते पार्टी से बाहर कर दिए थे। निकाले गए लोगों में संजीव शर्मा भी धरने में नज़र आए। बता दें कि संजीव शर्मा ने निगम चुनावों में पार्टी से बगावत कर राम बाजार वार्ड से चुनाव लड़ा था।