Follow Us:

भाजपा विधायक दल की बैठक आज, चुनावों को लेकर बन सकती है रणनीति

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में भी इस साल 2022 के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां अभी से चुनावों के लिए रणनीतियां तैयार करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज रविवार को प्रदेश भाजपा की विधायक दल की बैठक होने जा रही है। ये बैठक पीटरहॉफ में शाम 7 बजे होगी जिसमें मुख्यमंत्री सहित तमाम विधायक मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि इस बैठक में आगामी शिमला निगम चुनावों और विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार होने वाली है। इसके साथ ही उपचुनाव में मिली हार पर भी विधायकों के साथ कोई मंथन हो सकता है जिसमें कोई रणनीति तैयार की जा सकती है। विकास कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री विधायकों से रिपोर्ट ले सकते हैं, जबकि आगामी बजट को लेकर भी कोई सुझाव आ सकते हैं।

साफ़ शब्दों में कहें तो 2022 में भाजपा की पहली विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इसमें सरकार कई तरह के कड़े फैसले भी ले सकती है, जबकि कई नेताओं को काम में तेजी लाने की नसीहत भी मिल सकती है।