Follow Us:

विधायक विशाल नेहरिया को आया थ्रैट कॉल, शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की कही बात

मृत्युंजय पुरी |

पंजाब की गाड़ियों से प्रतिबंधित झंडे हटाने का मामला तूल पकड़ गया है। ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संस्था की ओर से पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम आए एक लेटर में धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा। इसके बाद एक बार फिर नेताओं का थ्रैट कॉल आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें… झंडे हटाने का मामला: 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की CM को धमकी

ताजे मामले में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया को धमकी भरी कॉल आई है जिसमें खालिस्थानी ने उन्हें धमकी दी है। विधायक ने बताया कि ये सारा मामला भिंडरेवाला के झंडा विवाद को लेकर हुआ था जिसपर अब खालिस्थान के झंडे लहराने की बात कही जा रही है। इस संबंद में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दे दी है।