आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों की नींद उड़ी हुई है। इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमो ऐप है। दरअसल नमो ऐप पर लोगों से उनके संसदीय क्षेत्रों के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी गई है। 'पीपल्स पल्स' नाम के सर्वे के जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर रही है। पीएम मोदी कई बार सांसदों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने के बारे में कह चुके हैं। इसके अलावा वह सांसदों से सरकारी डेटा को लेकर नमो ऐप पर ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी कह चुके हैं।
सर्वे में पूछे गए कई सवालों में एक है- अपने संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे पॉप्युलर नेताओं के नाम बताओ? यह सवाल बीजेपी के सभी 268 सांसदों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस सर्वे से पीएम की रूचि साफ है, पीएम ने एक विडियो अपलोड कर लोगों से इस सर्वे में हिस्सा लेने को कहा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे कई मुद्दों पर आपको सीधा फीडबैक चाहिए। नरेंद्र मोदी ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें।' ट्वीट करने के साथ पीएम मोदी ने जो विडियो शेयर किया है, उसमें कहा है, 'अपका फीडबैक मायने रखता है। कई मुद्दों पर फैसला लेने में आपका फीडबैक हमारी मदद करेगा। आप खुद तो इस सर्वे में हिस्सा लें ही, साथ ही दूसरों से भी ऐसा करने के लिए कहें।'
इसके अलावा नमो ऐप पर एक और अहम सवाल पूछा जा रहा है, 'क्या भाजपा विरोधी 'महागठबंधन' का आपके संसदीय क्षेत्र में कोई असर होगा?' यह सवाल 'नमो' ऐप पर 'पीपल्स पल्स' सर्वेक्षण में लोगों से पूछे जाने वाले कई सवालों में से एक है। सर्वेक्षण में लोगों से उनके राज्य, संसदीय क्षेत्र, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, ढांचागत सुविधाएं, रोजगार और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा जा रहा है।