Follow Us:

सिरमौर में भाजपा ने मंडल स्तर पर आयोजित किए कार्यक्रम

DESK |

सिरमौर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने की।

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एक दूरदर्शी सोच के नेता थे और आज भी उनके द्वारा शुरू की गई योजनाएं समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रहा है और जिस तरीके से उन्होने देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि जनसंघ को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान रहा और उन्होंने विपक्ष में रहते है संसद के भीतर हमेशा आवाज को बुलंद रखते हुए अपना लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि देश मे इमरजेंसी के वक्त भी जो योगदान रहा उसे भी भुलाया नही जा सकता।