इन्वेस्टर मीट पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट का राजनीतिकरण कर दिया है। इन्वेस्टर के बजाय राजनेताओं का ध्यान रखा जा रहा था कि कौन कौन यहां पहुंचा है।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का ये दौरा भी बेरंग रहा क्योंकि यहां उन्होंने कुछ नहीं दिया और न ही औद्योगिक पैकेज की घोषणा हुई। चुनाव से पहले हाइवे बनाने को कहा था वे अभी तक नहीं बने। जयराम सरकार सिर्फ लोन लेने में व्यस्त है औऱ हिमाचल को कर्ज में डूबा रही है।