Follow Us:

लोकसभा चुनावी दंगल की रणनीति के लिए बीजेपी का शिमला में मंथन जारी

पी. चंद, शिमला |

लोकसभा चुनावी दंगल के लिए हिमाचल में अखाड़ा सजने लग गया। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी के चलते बीजेपी कार्यसमिति के द्वितीय चरण की बैठक आज बीजेपी कार्यालय दीपकमल में आयोजित की जा रही है। जिसमें विधायकों, मंत्रियों सहित डेढ़ सौ से ज़्यादा पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित कई बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। बैठक के बाद एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। सूचना के मुताबिक़ ये प्रस्ताव बजट पर हो सकता है।

इसके अलावा लोकसभा चुनावों में प्रभारियों की नियुक्ति पर चिंतन, चुनावी रैलियों और चुनावों को किसको क्या ज़िम्मेदारी देनी है इस पर निर्णय लिया जा सकता है। यानी कि प्रदेश बीजेपी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है फ़िलहाल बैठक जारी है जो शाम तक चलेगी।