हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने वीरभद्र के बयानों को पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है, लेकिन वीरभद्र सिंह को ये रास नहीं आ रहा वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। अब वीरभद्र को धूमल की चिंता छोड़ अपनी और अपने बेटे की फिक्र करनी चाहिए।
दीपक ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही बीजेपी को बिना दूल्हे की बारात कहकर जनता से वोट मांग रही थी। लेकिन अब बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार दे दिया और इससे मोदी का नया हिमाचल बनने का संकल्प पूरा होगा। धूमल के नेतृत्व में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और हिमाचल में भगवा रंग लहराएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि अपनी हार को सामने देख कर अब कांग्रेस घटिया बयानबाज़ी पर उतर आई है। बीजेपी जनता के बीच प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने के एजेंडे के साथ उतरी है। मोदी जी की सोच का हिमाचल बनाने के लिए जनता फैसला कर चुकी है और अब जल्द बदलाव होगा।