हिमाचल प्रदेश बीजेपी का प्रचार अभियान जोरों पर हैं और बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज हिमाचल की ओर रूख कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल के नगरोटा बगवां में आए और बीजेपी कैंडिडेट अरूण कुमार के पक्ष में वोटिंग अपील की।
नगरोटा में योगी ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र के बाद बीजेपी हिमाचल में सरकार बनाने जा रही है और इस बार भारी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।
हिमाचल सरकार पर बरसे, लेकिन नगरोटा पर ख़ामोशी
रैली के दौरान योगी हिमाचल सरकार की नीतियों पर तो निशाना साधा। लेकिन, नगरोटा बगवां के स्थानीय मुद्दे से किनारा कर लिया। उनके भाषण में एक भी जगह नगरोटा और यहां के स्थानीय विधायक के खिलाफ कोई शब्दबाण नहीं निकले। हालांकि, उन्होंने सामूहिक तौर पर पूरी कांग्रेस को कटघरे में जरूर खड़ा किया।