Follow Us:

BJP ने विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को दिया 5 करोड़ रुपये इक्कठे करने का टारगेट

पी. चंद |

लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश बीजेपी ने रोडमैप तैयार कर लिया है। चुनाव प्रचार के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पैसा रहता है। इसको लेकर भी बीजेपी ने अपने सभी जीते और हारे विधायकों को पैसा इक्कठा करने का लक्ष्य दिया है। बीजेपी ने अपने 44 जीतें हुए विधायकों और 24 हारे हुए प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र से पांच-पांच लाख एकत्रित करने का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा सीटिंग विधायक एक-एक लाख अपनी निधि से देंगे। जबकि मंत्री दो-दो लाख चुनाव के लिए देंगे। कुल मिलाकर बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए जनप्रतिनिधियों को करीब पांच करोड़ रुपया इक्कठा करने का टारगेट दिया है।

आलाकमान ने उन सभी राज्यों को चुनावों में ख़ुद धन खर्चने के आदेश दिए है जहां बीजेपी की सरकारें है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि चुनाव आयोग ने हर सांसद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए 70 लाख खर्च करने की सीमा रखी है। वैसे भी हिमाचल के लिए बीजेपी 22 मार्च को उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। उसके बाद प्रचार के लिए हिमाचल में पीएम सहित बड़े नेता आएंगे।