Follow Us:

BJP में टिकट आवंटन के विरोध की चिंगारी बड़सर पहुंची

नवनीत बत्ता |

बीजेपी में टिकट आवंटन को लेकर जगह-जगह उठी विरोध की चिंगारी से बड़सर विधानसभा क्षेत्र भी सुलग उठा है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक बलदेव शर्मा का टिकट मिलने की सूचना के बाद टिकट के अन्य चाहवानों के समर्थकों ने बुधवार को विरोध रैली निकाली है। वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक को टिकट दिए जाने के विरोध में दूसरे नेताओं के समर्थकों नें पूर्व विधायक का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया है।
 
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में बलदेव शर्मा के अलावा राकेश बबली और कमलनयन शर्मा भी बीजेपी से टिकट के चाहवान हैं तथा पार्टी द्वारा टिकट आवंटन में इन दोनों की बजाय पार्टी के पुराने चेहरे बलदेव शर्मा को तरजीह देने पर इनके समर्थको ने विरोध-प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि बलदेव शर्मा वर्ष 1998 से लगातार तीन बार 2012 तक बीजेपी के विधायक रहे हैं। पिछली बार 2012 में वह कोंग्रेस के उम्मीदवार इंद्रदत्त लखनपाल से पराजित हुए थे। बलदेव शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल  का हनुमान भी माना जाता है। इस बार शर्मा टिकट हासिल करने में कामयाब रहे हैं लेकिन अन्य दावेदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।