हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अप्रत्यक्ष तौर पर टिकट का ऐलान कर दिया है। सोमवार को पार्टी हाईकमान ने लगभग 25 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वाले पत्र सौंप दिए। बाकी लगभग 10 से अधिक उम्मीदवारों को पत्र सौंपे जा रहे हैं। ख़बरों की माने तो यह फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद तैयार लिस्ट के आधार पर पत्र सौंपे जा रहे हैं।
विद्रोह से निपटने की तैयारी
जानकारों के मुताबिक बीजेपी ने ऐलान से पहले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वाले पत्र सौंपने के पीछे सोची-समझी रणनीति है। बीजेपी को टिकट वितरण से विद्रोह की आशंका है। लिहाजा, असंतोष को कम करने के लिए पार्टी ने कन्फ्यूजन की स्थिति दूसरे उम्मीदवारों में बनाए रखने की जुगत लगाई है। साथ ही साथ तय उम्मीदवारों को यह स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अपने-अपने विधानसभा में तैयारियां शुरू कर दें।
54 सीटों पर उम्मीदवार तय, मंगलवार को हो सकती औपचारिक सूची जारी
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हाईकमान ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विर्मश कर तकरीबन 50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। जिन टिकटों पर बवाल होने की संभावना है उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर पत्र भेजने का काम जारी है। यही, वजह है कि जिन उम्मीदवारों को पत्र मिल गए हैं, उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
इन लोगों के नाम हो चुके हैं फाइनल
चंबा
चुराह से हंसराज, भरमौर से जिया लाल, भटियात से विक्रम जरयाल, नूरपुर से राकेश पठानिया, इदौरा से रीता धीमान
कांगड़ा
फतेहपुर से कृपाल परमार,ज्वाली से अर्जुन सिंह, देहरा से रविंद्र रवि, जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, ज्वलामुखी से रमेश घवाला, जयसिंहपुर से रविंद्र धीमा, सुलह से विपिन परमार, कांगड़ा से उत्तम चौधरी, शाहपुर से सरवीण चौधरी, धर्मशाला से उमेश दत्त, पालमपुर से इंदु गोस्वामी, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी
मंडी
मंडी सदर- अनिल शर्मा, करसोग- हीरा लाल, सुंदरनगर-राकेश जमवाल, नाचन-विनोद कुमार, सराज- जयराम ठकुर, द्रंग-जवाहर लाल, जोगिंद्रनगर- गुलाब सिंह, धर्मपुर- महेंद्र सिंह ठाकुर, बल्ह-इंद्र सिंह गांधी, सरकाघाट- कर्नल इंद्र सिंह
ऊना
गगरेट- सुशील कालिया, हरोली- रामकुमार, ऊना-सतपाल सत्ती, कुटलैहड़- विरेंद्र कंवर
बिलासपुर
झंडूता-जेआर कटवाल, बिलासपुर-सुभाष ठाकुर, नयनादेवी-रणधीर शर्मा
सोलन
अर्की- रतन लाल, नालागढ़-केएल ठाकुर, दून-परमजीत पम्मी, कसौल-राजीव सहजल
शिमला
चौपाल- बलबीर शर्मा, ठियोग-राकेश वर्मा, जुब्बल कोटखाई- नरेंद्र बराग्गटा, रामपुर- प्रेम सिंह ड्रैक
हमीरपुर
भोरंज- कमलेश कुमारी, सुजानपुर- प्रेम कुमार धूमल, हमीरपुर- नरेंद्र ठाकुर, बड़सर-बलदेव शर्मा, नादौन- विजय अग्निहोत्री
किन्नौर
किन्नौर- तेजवंत नेगी
लाहौल स्पीति
लाहौल स्पीति- रामलाल मार्केंडेय