Follow Us:

चुनावों के लिए इस तरह का हो सकता है BJP का विजन डॉक्यूमेंट

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी कुछ ही देर में विधानसभा चुनावों के लिए स्वर्णिम विजन डॉक्यूमेंट जारी करने जा रही है। इस विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा को मुख्या मुद्दा बना सकती है। सीनियर सीटिजन्स और किसानों पर भी सरकार कोई विजन बनाने की सोच में है। इसके अलावा कानून व्यवस्था और माफियाओं पर ही बीजेपी की पैनी नजर बनी हुई है और ये कुछ मुद्दे बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में हो सकते हैं….

  • महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु "गुड़िया योजना" के अंतर्गत 24*7 महिला पुलिस थाने
  • हेल्पलाइन स्थापित करने
  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर पंचायत में सशक्त स्त्री केंद्र खुलेंगे
  • 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • निःषुल्क चार धाम यात्रा की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है
  • मुख्यमंन्त्री कार्यालय में 24*7 होशियार हेल्पलाइन स्थापित हो सकती है, जो माफिया राज का सफाया करेगी
  • पूर्व सैनिकों से मेजर सोमनाथ वाहिनी का गठन होगा जो चोरी डकैती एवं नशीले पदार्थो के सेवन पर नकेल कसने के काम करेगी
  •  खनन, वन एवम पुलिस के सयुंक्त तत्वावधान में जॉइंट टास्क फोर्स बन सकती है
  • किसानों और बागवानों के आय 2022 तक दोगुनी करने का संकल्प
  • किसानों बागवनो को सब्सीडी बढ़ाने  के लिए सभी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाया जा सकता है
  • सरकार द्वारा अधिगृहित भूमि का मुआवज़ा दो गुणा से बढ़ाकर चार गुणा करना
  • बागवानी को बढ़ाने के लिए बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित करना
  • सरकार नोकरियाँ में क्लास तीन चार के लिए साक्षात्कार खत्म करना एवम योग्यता के आधार पर नियुक्तियां की जा सकती हैं
  • सरकारी संस्थानों में निःषुल्क wifi एवम छात्रों के लिए लैपटॉप दिए जाएंगे

गौरतलब है कि कुछ देर में बीजेपी अपना विज़न डॉक्यूमेंट पब्लिक करने वाली है। शिमला में अरूण जेटली की अगुवाई में बीजेपी का विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा।