महिला मोर्चा जिला रंजू रस्तोगी ने मोदी जी द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को दिए गए तोहफे का समस्त महिला वर्ग की तरफ से स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कैबिनेट के फैसले के माध्यम से देश की करोड़ो महिलाओं को राहत पहुंचाने की दृष्टि से एल पी जी के आम उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 100 रू कम करने के साथ साथ उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाली बहनों को टारगेट सब्सिडी जो रक्षाबंधन पर मोदी जी ने 200 रुपए बढ़ाई थी. वो अब महिला दिवस के उपल्क्ष में 300 कर दी गई और समय अवधि मार्च 2024 से बढ़ा कर मार्च 2025 कर दी गई जिसका करोड़ो परिवार को राहत व आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी लाभकारी सिद्ध होगा ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी रंजू रस्तोगी ने कहा की महिला हितेशी सोच के रहते लगातार महिला वर्ग को सरकार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से बहनों का आर्थिक,सामाजिक,और राजनीतिक विकास सुनिश्चित हुआ है
उन्होंने कहा की एक तरफ मोदी जी ने महिलाओं को वो दिया है जिसका उन्होंने कभी वायदा नही किया था परंतु दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सता प्राप्ति के लिए बहनों को गारंटी दे कर झूठ बोल कर सता हासिल की चुनाव से पहले 10 गारंटी की घोषणा हर मंच से दी जिसमे एक गारंटी महिलाओं को जो 18 से 60 की आयु की है उन्हे 1500 रुपए प्रति माह सरकार में बैठते ही लागू करने की बात कही गई थी ।
रंजू रस्तोगी ने ने कहा मौजूदा सरकार वायदा खिलाफी की पर्याय साबित हुईं है । उन्होंने कहा की आज देश की समस्त जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है क्योंकि मोदी जी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी खुद है वो जो जनता से वायदा करते हैं उसे अक्षरशः पूरा करते है और देश की बहनों के लिए वो दिया है जिसका जिक्र पहले कभी नहीं किया. उन्होंने कहा की मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनो ही महिलाओं के समुचित विकास की दृष्टि से सर्वपरी साबित हुए है जिसके लिए समस्त महिला वर्ग उनका आभारी है।
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…