Follow Us:

कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर परियोजनाओं को रोकने का काम कर रही BJP: राजेश धर्माणी

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

घुमारवीं से पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार पर घुमारवीं हल्के की अनदेखी और पूर्व वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत परियोजनाओं को रोकने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के मौजूदा बीजेपी विधायक राजेंद्र गर्ग योजनाओं में फेरबदल कर कांग्रसे सरकार द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं को रोकने का काम कर रहे हैं। पूर्व सरकार ने इनडोर स्टेडियम निर्माण, सड़कों का निर्माण, घुमारवीं शहर में पार्किंग की व्यवस्था सहित पार्क निर्माण और झील व्यवस्था को लेकर मंजूरी दी थी, मगर वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा 137 करोड़ की पेयजल परियोजना को मंजूरी दी गयी थी। जिसमें सुजानपुर से ब्यास नदी का पानी लिफ्ट कर घुमारवीं और बिलासपुर सदर विधानसभा हल्के की जनता को पीने के लिए मुहैया करवाना था। इसको लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने ब्यास नदी की जगह सतलुज नदी को योजना से जोड़ने के नाम पर योजना को सिरे नहीं चढ़ने दिया। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से घुमारवीं हलके के लिए स्वीकृत योजनाओ पर काम शुरू करने की अपील भी की है ताकि जनता को विभिन्न योजनाओ का फायदा मिल सके।