Follow Us:

BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, 100 नामों का होगा एलान!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद करीब 100 से 125 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी चुनाव समिति की पहली बैठक होगी।

दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य जिसमे सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

इसके अलावा शाहनवाज़ हुसैन और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजिया राहटकर भी बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में लोकसभा के पहले दो चरणों में होने वाले संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।