भाजपा में टिकट आवंटन काफी मुश्किल भरी प्रक्रिया हो गई है। ख़ासतौर पर फतेहपुर में टिकट आवंटन को लेकर खूब माथापच्ची चल रही है। यहां देर शाम के बाद भाजपा से जगदेव ठाकुर का नाम फतेहपुर प्रत्याशी के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके तुरंत बाद वरिष्ठ नेता और टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे कृपाल परमार के आजाद चुनाव लड़ने की ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी पर ये ख़बर मीडिया की सुर्खियों में हैं, लेकिन राजनीति का ज्ञान रखने वालों का कहना है कि ये ख़बर जानबूझ कर उड़ाई जा रही है। साफ़ शब्दों में कहें तो हाईकमान और भाजपा नेताओं को ब्लैकमेल कर ये दिखाया जा रहा है कि टिकट कृपाल परमार को नहीं मिला तो फतेहपुर में कृपाल परमार अलग से चुनाव लड़ेंगे।
लिहाजा ये तो बाद में पता चलेगा कि टिकट किसको मिलता है और कौन आजाद चुनाव लड़ता है। लेकिन फिलवक़्त के लिए सोशल मीडिया पर चल रही सियासी अटकलों पर इतना जरूर है कि कृपाल परमार के आजाद लड़ने की ख़बर टिकट आवंटन से पहले राजनीतिक ब्लैकमेलिंग का ही हिस्सा है।