Follow Us:

ऊना : ब्लॉक कांग्रेस कुटलैहड़ का आरोप, सरकार आम लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रही है

दीक्षा बैंस |

ऊना जिला के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार लगातार  आम जनता के ऊपर आर्थिक  बोझ डाल रही है ।   मगर सरकार अपने मंत्रियों के खर्चों के ऊपर नियंत्रण नहीं कर रही है  । एक एक मंत्री के साथ चार चार वाहन चल रहे हैं । पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है । सरकारी  साधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है । आम जनता के ऊपर  आर्थिक बोझ डाला जा रहा है ।  बिजली की सब्सिडी सरकार ने बंद कर दी है । रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए । पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं ।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा में चल रहे कार्य के ऊपर सरकार धांधली कर रही है । मनरेगा के कार्य  ठेकेदारों को दिया जा रहा है । एक तरफ लोगों की आमदनी खत्म हो चुकी है । मनरेगा ही एकमात्र साधन है । मगर उस पर भी राजनीति की जा रही है । मनरेगा का काम गांव के लोगों को ना देकर ठेकेदारों को दिया जा रहा है और लोगों की अनदेखी की जा रही है । उन्होंने कहा यह सब जनता के साथ धोखा है और कांग्रेस पार्टी इसके लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार बैठी है । उन्होंने कहा केंद्र में यही सरकार जब आई थी  उस समय इन्होंने इस बात को कहा था कि" मनरेगा यूपीए सरकार की  विफलताओं का    स्मारक है "आज जिस यूपीए सरकार की योजना मनरेगा को यह  स्मारक कहते थे आज पूरा देश उसी योजना के तहत चल रहा है । मगर जिस तरह से लोगों को रोजगार देने के लिए यूपीए सरकार का मनरेगा एक साधन बना था, आज उसी मनरेगा में लोगों को काम ना देकर ठेकेदारी प्रथा लाना गलत है और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है । इसके साथ ही उन्होंने सरकार से यह भी मांग की प्रदेश में कांग्रेस सरकार में लोगों से वायदा किया था कि जो भाखड़ा विस्थापित या फिर और ऐसे लोग जो पिछले बहुत समय से एक साथ छोड़कर दूसरे स्थान पर अपने घर बना कर बैठे हैं । सरकार उन्हें कम से कम 10 मरला जगह की रियाद दे ताकि लोग परेशानी का सामना ना करें अतीत में कांग्रेस पार्टी ने इस देश में भूमिहीन लोगों को 11 कनाल जगह स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने अपने समय में दी थी ।  उन्होंने कहा की जनता की लड़ाई के लिए अगर उन्हें प्रदर्शन भी करने पड़े तो वह करेंगे और आम जनता के साथ धक्का शाही नहीं होने देंगे ।