मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का कार्यकारी बनाया जा सकता है। कमलनाथ की कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मीटिंग हो रही है। कमल नाथ इंदिरा गांधी और संजय गांधी के समय से ही गांधी परिवार के विश्वास पात्र रहे हैं। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
बता दें कि कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से कवायद जारी है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही कांग्रेस नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी है। हालांकि कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को ही अध्यक्ष के पद पर देखना चाहते हैं। लेकिन वरिष्ठ नेताओं का एक धड़ा राहुल गांधी के पक्ष में नहीं है। नेताओं का ये धड़ा जी 3 के नाम से जाना जाता है। जिनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी की कमान अब गांधी परिवार के हाथ में नहीं होनी चाहिए।