5 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश होने जा रहा है। इसी के मद्देनज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर औऱ बाकी अधिकारियों के साथ 2019-20 के आम बजट को गुरुवार शाम अंतिम रूप दिया। शुक्रवार यानी 5 जुलाई को वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी।
वहीं, इस बजट से हिमाचल को इस बार कुछ ख़ास उम्मीदें बंधी हुई हैं। इसकी बड़ी वज़ह हैं राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर। पहाड़ी राज्य को इस बजट में आशाएं है कि इस बार में शायद विशेष राज्य का दर्जा, औद्योगिक पैकेस में रिलेक्सेशन या फ़िर रेलवे विस्तार के लिए कोई बड़ा तोह मिले। नेताओं के साथ-साथ हिमाचल की जनता की नज़र भी अनुराग ठाकुर भी टिकी है।
अब देखना यह है कि कल होने वाले बजट में केंद्र सरकार पहाड़ी राज्यों के लिए क्या विशेष पैकेज लेकर आती है। सांसद अनुराग ठाकुर की भूमिका हिमाचल और अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए किस तरह से रहेगी वह इसको लेकर प्रदेश के युवाओं मैं भी खासी चर्चा है कि। युवाओं का कहना है कि हमारे लिए रोजगार के नए साधन भी अनुराग ठाकुर निजी क्षेत्रों के माध्यम से जुटा सकते हैं।