हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अविभाषाण के साथ शुरू हुई। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर नेता विपक्ष में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि अभिभाषण में जिन चीजों का जिक्र होना चाहिए था वह अभिभाषण से गायब थी राज्यपाल ने भारी मन से सरकार की 1 साल की झूठी उपलब्धियों को सदन में गिनाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी राज्यपाल का अभिभाषण तैयार किया था वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पिछले बजट में सरकार ने 30 योजनाओं का जिक्र किया था जिनका धरातल पर कोई अता पता नहीं है। इन योजनाओं का ना तो राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जिक्र किया और ना ही इन योजनाओं के लिए सरकार ने कोई बजट रखा है।